तो क्या आप भी PS CC APP में अपनी फोटो को edit करना चाहते हैं लेकिन आप सबको यह नहीं पता है कि PS CC APP में Image को कैसे Import करते हैं? तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हो क्योंकि आज के इस आर्टिकल में मैं आप सभी को बताऊंगा कि आप PS CC APP में किसी भी इमेज को कैसे import कर सकते हैं और उसको high quality में edit कर सकते हैं वह भी अपने फोन से। आप सभी को step to step बताऊंगा कि आपको कैसे PS CC में इमेज को इंपोर्ट करना है?
PS CC APP क्या है?
PS CC एक photo editing एप्लिकेशन है जिसमे आप अपनी photo को high quality मे edit कर सकते है। यह app android device के लिए Adobe द्वारा डिज़ाइन किया गया है। इसमें Photoshop के Popular Features शामिल हैं, जिन्हें आप अपने मोबाइल फ़ोन में उपयोग कर सकते हैं। हालांकि, यह अब प्ले स्टोर में उपलब्ध नहीं है, इसलिए आप इसे वहाँ से इंस्टॉल नहीं कर सकते।
PS CC APP मे Image कैसे Import करे?
Step 01: पहले आपको एक new project को create कर लेना है।
Step 02: आप को राइट साइड में नीचे की ओर लेयर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 03: यहां पर आपको एक प्लस वाला ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है।
Step 04: अब आपको तीन ऑप्शन देखने के लिए मिलेंगे photo layer, empty layer and duplicate layer आपको photo layer पर क्लिक करना है।
Step 05: आप जैसे ही आप फोटो लेयर पर क्लिक करेंगे आपको फिर से तीन ऑप्शन देखने के लिए मिलेंगे photo library, camera and creative cloud आपको photo library पर क्लिक करना है।
Step 06: Photo library पर क्लिक करने पर आपके सभी फोल्डर ओपन हो जाएंगे जिस भी फोल्डर में आपकी इमेज है उसको select कीजिए और Add वाले बटन पर क्लिक कीजिए आपकी इमेज import हो जाएगी।
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में मैंने आप सभी को सिखाया है कि आप PS CC APP में Image को कैसे Import करते हैं? और मुझे यह पूरी उम्मीद है कि आप यह सीख गए होंगे। PS CC APP से रिलेटेड और भी जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट को फॉलो कर सकते हैं और अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो आप इसे अपने friends और family members के साथ शेयर कर सकते हैं धन्यवाद।